महादलित बस्तियों के हर घर तक सरकारी लाभ देने को शिविर
पीरो, संवाद सूत्र। बरौली गांव की महादलित बस्तियों के प्रत्येक घर तक सरकारी सुविधा पहुंचाने को लेकर

पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं 17 और बरौली गांव की महादलित बस्तियों के प्रत्येक घर तक सरकारी सुविधा पहुंचाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित शिविर का निरीक्षण एसडीओ अनिल कुमार ने किया। सभी स्टॉलों पर विभाग के अधिकारी और कर्मी तैनात थे। उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार, एमओ उदय कुमार सानू और बीईओ मनोज सिंह ने किया। आय, आवास, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास योजना शहरी, नल जल योजना, विद्युत कनेक्शन, गलत बिजली विपत्र सुधार, दाखिल खारिज, परिमार्जन, नाली -गली, स्कूलों में नामांकन से लेकर कन्या विवाह योजना, पेंशन समेत विश्वकर्मा योजना के आवेदन लिये गये। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने विश्वकर्मा योजना के आवेदकों की ऑन द स्पॉट पड़ताल भी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।