Illegal Encroachments Removal Campaign by Piro Nagar Parishad Ahead of Rainy Season नालों की उड़ाही को ले अतिक्रमण हटाने का फरमान, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsIllegal Encroachments Removal Campaign by Piro Nagar Parishad Ahead of Rainy Season

नालों की उड़ाही को ले अतिक्रमण हटाने का फरमान

पीरो नगर परिषद् ने बारिश से पहले आउटफाल नालों की उड़ाही के लिए अवैध कब्जा हटाने का प्रचार-प्रसार शुरू किया है। कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने बताया कि 26 वार्डों में नालों की सफाई के दौरान अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 17 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
नालों की उड़ाही को ले अतिक्रमण हटाने का फरमान

पीरो, संवाद सूत्र। नगर में आउटफाल (बड़े) नालों की उड़ाही को लेकर पीरो नगर परिषद् की ओर से अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर प्रचार-प्रसार कराया गया। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने बताया कि नगर परिषद् के 26 वार्डों के आउटफॉल नालों की उड़ाही बरसात के पहले करायी जाती है। उड़ाही के दौरान आउटफाल नालों पर अवैध कब्जे को लेकर परेशानी होती आ रही है। ऐसे में अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। स्वतः नहीं हटाये जाने की हालत में नगर परिषद् की ओर से अतिक्रमण हटाया जायेगा और लगने वाले खर्च की वसूली भी अवहेलना करने वाले दुकानदारों से की जायेगी। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाने की तैयारी पीरो। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाये जाने को लेकर पीरो और तरारी में भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। पीरो में रोहित वर्मा, हसन बाजार में सोनू पाण्डेय और तरारी में अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी। कार्यक्रम में तरारी विधायक विशाल प्रशांत को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।