खरौना में नवनिर्मित मंदिर
खरौना के नवनिर्मित मंदर में सूर्यनारायण प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ मंडप की परिक्रमा करतीं यज्ञ का समापन करने

तरारी, संवाद सूत्र। खरौना के नवनिर्मित मंदिर में भगवान सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ मंडप की परिक्रमा करने और संतों का अमृत प्रवचन सुनने आसपास गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ का समापन पांच मई को होगा। देर शाम मथुरा के रंगकर्मियों की ओर से रासलीला का भी अद्भुत मंचन किया जा रहा है। वहीं जेठवार भट्ट में मां बरेजी देवी मंदिर की त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव पूजा 29 अप्रैल से एक मई तक आयोजन किया गया है। मौके पर मुफ्त चिकित्सा शिविर भी आयोजित है। परम पूज्य निम्बर्काचार्य पीठाधीश्वर श्री राधामोहन शरण महाराज ने बताया कि पूजा व चिकित्सा शिविर का आयोजन मां बरेजी ट्रस्ट के तत्वावधान किया जा रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश कुमार राय ने बताया कि गांव की ऐतिहासिक अनवरत परंपरा के मुताबिक अबकी साल भी पूजा-संकीर्तन, संतों की अमृतवाणी श्रवण के साथ चिकित्सा शिविर की भव्य व्यवस्था की गई है। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।