Massive Fire Breaks Out in Ara s Anand Nagar Millions in Damages आरा : कपड़े के गोदाम में भीषण आग, एक करोड़ से अधिक के सामान जले , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsMassive Fire Breaks Out in Ara s Anand Nagar Millions in Damages

आरा : कपड़े के गोदाम में भीषण आग, एक करोड़ से अधिक के सामान जले

-नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में सुबह हुआ हादसा ज जसल ल लललसल ल ल ल ल ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 8 Nov 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on
आरा : कपड़े के गोदाम में भीषण आग, एक करोड़ से अधिक के सामान जले

-नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में सुबह हुआ हादसा -फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने मशक्कत के बाद बुझायी आग -शॉट सर्किट होने के कारण आग लगने की जताई जा रही आशंका -बगल में छठ घाट पर मौजूद लोगों की तत्परता से पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला स्थित कपड़े के एक गोदाम में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। इसमें टेंट हाउस सहित कई अन्य व्यापारियों के करोड़ों रुपये के कपड़े जल गये। करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि कारोबारियों का कहना है कि अभी क्षति का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। गोदाम में शादी-विवाह व पर्व-त्योहार को देखते हुए व्यापारियों और टेंट हाउस संचालकों की ओर से मंगाये गये नये कपड़े रखे गये थे। शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, सुबह होते ही छठ घाट के समीप गोदाम में आग लगने से समूचे इलाके में अफरातफरी और हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। इसके बाद छह दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आनंद नगर मोहल्ले में ट्रांसपोर्ट कंपनी का एक बड़ा गोदाम है। नीचे कपड़े और उपरी तल पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम हैं। इसमें शहर के कई व्यापारियों और टेंट हाउस के संचालकों की ओर से कपड़े रखे जाते हैं। शुक्रवार की सुबह अचानक उस गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग इतनी भीषण थी कि शहर के कई हिस्सों से धुएं का गुबार दिख रहा था। तभी बगल में छठ घाट पर मौजूद लोगों की नजर गोदाम से उठ रही आग की लपटों पर पड़ गयी और तत्काल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। टीम तत्काल पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों रुपए के कपड़े जल गये थे। टेंट हाउस के मालिक राजू कुमार ने बताया कि अभी पर्व-त्योर के मौके पर नये कपड़े मंगाये गये थे। इसके अलावा कपड़े गोदाम में दर्जनों व्यापारियों की ओर से मंगाये गये ठंड के कपड़े, शादी के कपड़े, बनारसी साड़ी, लहंगे समेत महंगे कपड़े और बच्चों के कपड़े भी रखे गये थे। आग से सभी कपड़े राख हो गये। बताया जा रहा है कि छठ घाट पर मौजूद लोगों की सक्रियता और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना देने से बड़ा हादसा टल गया।‌ इधर, अग्निशमन पदाधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। छह गाड़ियां मंगाई गईं। काफी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।