MP Sudama Prasad Inspects Foot Overbridge Construction and Ara Railway Station फुट ओवरब्रिज का निर्माण जुलाई तक होगा पूरा : सांसद, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsMP Sudama Prasad Inspects Foot Overbridge Construction and Ara Railway Station

फुट ओवरब्रिज का निर्माण जुलाई तक होगा पूरा : सांसद

सांसद सुदामा प्रसाद ने किया फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य और आरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण आरा पूर्वी गुमटी

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 21 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
फुट ओवरब्रिज का निर्माण जुलाई तक होगा पूरा : सांसद

सांसद सुदामा प्रसाद ने किया फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य और आरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण आरा। निज प्रतिनिधि स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद ने बुधवार को आरा रेलवे स्टेशन और पूर्वी गुमटी पर बन रहे फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वे फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य स्थल पूर्वी गुमटी पहुंचे, जहां लगभग 2. 5 करोड़ की लागत से बन रहे फुट ओवरब्रिज का जायजा लिया। बताया कि ब्रिज का गार्टर बनकर लगभग तैयार है। ब्रिज की लंबाई 62 मीटर और रैंप की लंबाई 132 मीटर होगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि इसका निर्माण कार्य जुलाई में पूरा हो जायेगा।

इसके बाद उन्होंने आरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर सांसद ने यात्री, कुली और रेलवे कर्मचारियों से मिल उनकी समस्याओं को सुना। मौके पर कुछ यात्रियों ने बेहतर प्रतीक्षा रूम नहीं होने, शौचालय में मूत्रालय के उपयोग पर पैसे लेने, ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं होने, टीटीई लॉबी में उचित सुविधा नहीं होने और एक टीटीई की ओर से यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया । कुलियों ने कहा कि 45 कुलियों को वर्दी नहीं दी जा रही है। यात्रियों ने प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गंदगी होने की भी शिकायत की। मौके पर सांसद ने कहा कि अधूरे पड़े ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लोकसभा में आवाज उठाने से लेकर, रेल मंत्री, डीआरएम और रेलवे स्टैंडिंग कमिटी में प्रश्न उठाया गया। इस ब्रिज के बनने से 52 गांव तापा, गोढ़ना रोड, मिल रोड सहित इधर के हजारों लोगों की मांग पूरी होगी। इसके बनने से लोगों के रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायत पर कहा कि सभी सवालों को कमेटी की बैठक और अधिकारियों से मिल कर हल कराया जाएगा। मौके पर माले नेता राजनाथ राम, सुधीर कुमार, दिलराज प्रीतम, अमित कुमार बंटी, मनोज गुप्ता, संतलाल , निजी सहायक चन्दन कुमार, सूरज कुमार, टुनटुन जी सहित कई लोग शामिल थे।वहीं अधिकारी में सहायक मंडल अभियंता डीके सिंह, आर के रत्नाकर, स्टेशन प्रबंधक एन के राय, अशोक कुमार, वाणिज्य यातायात निरीक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।