Non-Teaching Staff Protest at Veer Kunwar Singh University for Promotion Demands वीकेएसयू : कर्मियों ने पद प्रोन्नत के लिए शुरू किया आंदोलन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNon-Teaching Staff Protest at Veer Kunwar Singh University for Promotion Demands

वीकेएसयू : कर्मियों ने पद प्रोन्नत के लिए शुरू किया आंदोलन

फोटो 1 : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को धरना पर बैठे विभिन्न कॉलेजों के कर्मचारी।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 4 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू : कर्मियों ने पद प्रोन्नत के लिए शुरू किया आंदोलन

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं सभी अंगीभूत महाविद्यालय के कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शुक्रवार से विश्वविद्यालय मुख्यालय में घेरा डालो-डेरा डालो अभियान शुष् किया। पद प्रोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह अभियान शुरू किया गया। इसकी जानकारी कर्मचारी शशिरंजन ने दी। बताया कि 24 मार्च से ही 17 अंगीभूत महाविद्यालयों के कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालय में उपस्थिति दर्ज करते हुए कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। कर्मचारियों की एकमात्र मांग पद प्रोन्नत है। जब तक पद प्रोन्नत का अध्यादेश विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की ओर से निर्गत नहीं होता है,आंदोलन चलता रहेगा। धरना में अभिजीत, पवन ओझा, अखिलेश कुमार, शेखर, सत्येन्द्र कुमार, धनंजय कुमार सिंह, राजकमल, अभिषेक पंकज, वीरेंद्र, सत्येन्द्र, संतोष चौबे, राजेश पाण्डेय, सहेंन्द्र, संतोष, शेखर, रामानुज तिवारी, राकेश, शत्रुघ्न , अनिल, रमेश राय, आशुतोष, विकास, जयवीर, कौशल, कमलेश्वर, धर्मवीर, राजीव, ब्रजेश, अजीत, राजेश ठाकुर, चिन्मय झा, समीर, राजू, प्रेम कुमार, वेंकटेश, अर्जुन, प्रदीप अन्य सभी शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे। कॉलेजों का कार्य रहा बाधित इधर, विश्वविद्यालय में घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत कर्मियों की ओर से धरना-प्रदर्शन किए जाने के बाद कॉलेजों में कार्यालय कार्य बाधित रहा। अधिकतर कॉलेजों के कार्यालयों में ताला लटका रहा। विद्यार्थियों को इससे परेशानी उठानी पड़ी। अंकपत्र, सीएलसी जैसे कार्य निष्पादित नहीं हुए। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।