RPF Returns Lost Bags and Rescues Missing Minor at Ara Junction कपड़े भरे छूटे बैग को आरपीएफ ने लौटाया , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsRPF Returns Lost Bags and Rescues Missing Minor at Ara Junction

कपड़े भरे छूटे बैग को आरपीएफ ने लौटाया

आरा जंक्शन पर आरपीएफ ने छूटे हुए कपड़ों से भरे बैग को उसके मालिक को वापस किया। बैग भोजपुर के मो. कलीम खान के पुत्र का था। इसके अलावा, आरपीएफ ने एक भटकी किशोरी को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा, जो कटिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 10 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
कपड़े भरे छूटे बैग को आरपीएफ ने लौटाया

आरा/बिहिया। कपड़ों से भरा बैग छूटने के बाद आरपीएफ ने संबंधित व्यक्ति को लौटा कर कर्तव्य का निर्वहन किया है। आरा जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या चार पर कपड़ों से भरा दो बैग एक व्यक्ति का छूट गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार प्लेटफार्म संख्या चार पर गाड़ी संख्या 18183 अप बक्सर-टाटानगर में किसी का दो बैग छूट गया था। जवान कन्हैया कुमार द्वारा पोस्ट पर लाया गया और इसकी जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल में पाया गया कि बैग भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र पुरहर गांव निवासी मो. कलीम खान के पुत्र नौशाद खान का था। बैग में नए एवं पुराने कपड़े थे। भटकी किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा आरा/बिहिया। आरा जंक्शन पर भटकी किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक नाबालिक लड़की लावारिस अवस्था में प्लेटफार्म संख्या दो पर घूम रही है। इसके बाद आरपीएफ जवान एके सिंह और कुछ यात्रियों द्वारा उक्त किशोरी को पोस्ट पर लाया गया, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। किशोरी कटिहार जिले के ड्राइवर टोला निवासी गुड्डू साह की पुत्री बताई जा रही है। पुलिस ने किशोरी को चाइल्ड हेल्पलाइन भोजपुर आरा से परामर्श लव कुमार और जूही कुमारी को सुपुर्द कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।