हाइवे पर दो बाइक की टक्कर में युवा किसान की मौत
-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैया टोले में शुक्रवार की सुबह हादसा, इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया द

-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैया टोले में शुक्रवार की सुबह हादसा -इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम आरा/जगदीशपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैया टोला स्थित होटल के समीप बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे का बताया जा रहा है। मृत युवक पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी स्व. विश्वनाथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार सिंह था। वह गांव पर रहकर खेती-किसानी करता था। युवक के चाचा शिवनाथ सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह किसी काम से बाइक पर सवार होकर तेंदुनी गांव गया था। वहां से लौटने के दौरान औरैया टोला के समीप किसी बाइक ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। इससे उनका भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से उसे इलाज के लिए जगदीशपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर वे लोग भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृत पिंटू कुमार अपने दो भाई और तीन बहनों में छोटा था। उसके परिवार में पत्नी पूजा देवी, पुत्री परी कुमारी और परिधि कुमारी है। हादसे के बाद उनके के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी पूजा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।