Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAllegations of Assault and Theft in Baghuabari Village Ramvati Devi Files Case
मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
पलासी के बघुआबाड़ी गांव में रामवती देवी ने मकई तोड़ने के दौरान दो लोगों पर अभद्र व्यवहार, मारपीट और छिनतई का आरोप लगाया है। उन्होंने पलासी थाना में जगदीश दास और मंटू दास के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 10 May 2025 05:16 AM

पलासी । प्रखंड क्षेत्र के बघुआबाड़ी गांव निवासी रामवती देवी ने मकई तोड़ने के दौरान अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में दो लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में जगदीश दास व मंटू दास को आरोपी बनाया गया है। घटना बीते आठठ मई की बताई गई हैं। घटना के संबंध में सूचिका रामवती देवी ने कहा है कि घटना तिथि को वे मकई के खेत में मकई तोड़ रही थी। इसी क्रम में गांव के जगदीस दास,व मंटू दास आकर गाली ग्लौज करने लगा। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।