Development in Beldaur MLA Inaugurates Cultural Festival खगड़िया: बैलदोर विधानसभा का तेजी से हो रहा विकास: विधायक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDevelopment in Beldaur MLA Inaugurates Cultural Festival

खगड़िया: बैलदोर विधानसभा का तेजी से हो रहा विकास: विधायक

महेशखूंट के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सराहना की गई। विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने चैती मेला का उद्घाटन किया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम और नाटक का मंचन हुआ। मुख्यमंत्री सड़क योजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: बैलदोर विधानसभा का तेजी से हो रहा विकास: विधायक

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ विकास किया गया है। मुख्यमंत्री सड़क योजना के तरह सुदूर देहात में आज सड़कों तथा पुल व पुलिया की काम किया गया। जनता जिस उम्मीद के साथ हमें लगातार विधायक बना रहा है। उनकी उम्मीद पर हम खड़े हुए हैं। यह बातें बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने पकरैल पंचायत के पटेल नगर भर्रा में आयोजित दो दिवसीय चैती मेला के कार्यक्रम तथा नाट्य कला मंच का उद्घाटन करने के बाद सोमवार की शाम कहीं। श्रीश्री 108 चैती दुर्गा मेला समिति की ओर से दो दिवसीय मेला के पहला दिन डायरेक्टर बिन्दु बिहारी के निर्देशन में राखी का कर्ज नाटक का मंचन किया गया। वही दूसरी रात 8 अप्रैल को महासंग्राम नाटक का मंचन होने की बात बतायी गई। मेला में मुज्जफरपुर से आऐ कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम देखकर दशकों काफी उत्साहित नजर आए। मौके पर मेला अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव विकास कुमार संगम, कोषाध्यक्ष ललन कुमार चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार नयन, सदस्य रामबालक सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज पटेल,अजय कुमार राय, पुर्व मुखिया अमित कुमार सिंह, सरपंच डा प्रमोद कुमार सिंह, केदार प्रसाद सिंह,सिंटु पटेल, माधो सिंह,अनिल पटेल,दिनेश राय, प्रल्हाद पटेल, कृष्णदेव पटेल,विनय कुमार सिंह, अजित कुमार,रौशन कुमार, प्रवीण पटेल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।