भक्तिमय माहौल के बीच महाष्टयाम संकीर्तन का हुआ समापन
नरपतगंज के फुलकाहा नवाबगंज में चार दिवसीय महा अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में नेपाल से आई महिला कलाकारों और स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे भक्तों का उत्साह...

नरपतगंज । ए.सं. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा नवाबगंज चैती दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे चार दिवसीय महा अष्टयाम संकीर्तन भक्तिमय माहौल में शुक्रवार को संपन्न हो गया। महाष्टयाम में कीर्तन मंडलियों के रामधुन दुर्गा काली राधे श्याम, गौरी शंकर सीताराम की मधुर ध्वनी से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय रहा। इस भक्तिमय वातावरण में हजारों श्रद्धालु भाव विभोर रहे थे। इस कीर्तन में नेपाल से आए हुए महिला कलाकार व स्थानीय कलाकार की प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर श्रद्धालु भक्ति में झूमते रहे। आयोजकों ने बताया कि यहां हर वर्ष चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य तरीके से महाअष्टयाम का आयोजन किया जाता है। मंदिर के पुजारी डा आनंद झा ने बताया कि इस मंदिर में जो भी पूजा अर्चना करते हैं उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और इस मंदिर में पड़ोसी देश नेपाल की भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रंजीत पोद्दार, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, सचिव ओमप्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष आलोक शर्मा, संजय यादव, सीताराम पोद्दार, प्रणव साह, प्रवेश कुमार, समेत स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।