Drug Trafficker Arrested in Jokihaat with 414 Bottles of Cough Syrup 414 बोतल नशीली दवा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDrug Trafficker Arrested in Jokihaat with 414 Bottles of Cough Syrup

414 बोतल नशीली दवा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर भगवानपुर पंचायत के वार्ड 14 में नशीली दवा के साथ एक धंधेबाज सुफियान को गिरफ्तार किया। उसके पास 414 बोतल एस्कफ ब्रांड की कफ सीरप थी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापामारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 4 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
414 बोतल नशीली दवा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर जोकीहाट पुलिस ने भगवानपुर पंचायत के वार्ड 14 में की कार्रवाई गिरफ्तार धंधेबाज जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है रहने वाला

जोकीहाट । (एस)

जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार की सुबह भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में नशीली दवा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। अनि रजनीकांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज सुफियान भगवानपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बरामद नशीली दवा 414 बोतल है । उन्होंने बताया कि टोटो पर एस्कफ ब्रांड की कफ सीरप लोडकर किसी खास ठिकाने पर पहुंचाने जा रहा था। इस दौरान सूचना मिलते ही छापामारी की कार्रवाई की गई तो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। जवानों ने खदेड़ कर सुफियान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ करने में जुटी थी। गिरफ्तार सुफियान से पुलिस फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।