मधेपुरा: रतवारा में बस के ठोकर से वृद्धि किस की मौत
रतवारा गांव में एक वृद्ध किसान मालाकार मंडल (62) की बस की ठोकर से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की सुबह हुई जब वह अपने घर से खेत की ओर जा रहा था। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में एक...

आलमनगर एक संवाददाता रतवारा थाना अंतर्गत रतवारा गांव में बस के ठोकर से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना मंगलवार की सुबह की बतायी गयी है। बताया गया कि किशनपुर-रतवारा पंचायत अंतर्गत रतवारा वार्ड 11 के स्व. रामचंद्र मंडल का पुत्र मालाकार मंडल (62) मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अपने घर से खेत की ओर जा रहा था। जहां जाने के दौरान बस के ठोकर से वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जबकि कुछ क्षण बाद हीं उसका मौत हो गया। मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री बताया गया। पति के मौत पर उसकी पत्नी मंजू देवी व अन्य परिजनों के चित्कार से माहौल घंटों गमगीन बना रहा। उधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा मौके पर पहुंचकर शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य कागजात जमा करने पर सहायता राशि के लिए परिवहन विभाग को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।