सुपौल: बाबा साहब एक महान समाज सुधारक थे: मिन्नत
सुपौल में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती पर महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी द्वारा दो दिवसीय भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर के योगदान और उनके...

सुपौल। देश के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के अवसर पर महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी द्वारा सदर प्रखंड के चकडुमरिया गांव में दो दिवसीय भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया गया एवं पिछड़े समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र यादव और मंच का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सोनू आजाद ने किया।कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने कहा की बाबा साहेब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे बल्कि एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद और दलित वर्ग के सशक्तिकरण के प्रतीक थे। बाबा साहब ने हमेशा शिक्षा, समानता और अधिकारों की बात की। बाबा साहेब को जीवन भर भेदभाव और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।रहमानी ने कहा कि बाबा साहब ने अपना जीवन सामाजिक अन्याय से लड़ने और समाज में समानता लाने के लिए समर्पित कर दिया। प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने ऐसा संविधान तैयार किया जो हर नागरिक को मौलिक अधिकार देता है। बाबा साहेब के बताए गए रास्ते पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब ने इतनी कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने समाज में व्याप्त अस्पृश्यता, जातिवाद और असमानता के खिलाफ आवाज उठाई। बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख रचनाकार थे। कांग्रेस नेता के नेता जितेंद्र झा ने कहा कि बाबा साहब ने जिस प्रकार महिलाओं के अधिकारों, श्रमिकों की सुरक्षा और शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। कांग्रेस पंचायती राज के जिला अध्यक्ष पीतांबर पाठक ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, साहस और सामाजिक न्याय की मिसाल है। कांग्रेस के दलित नेता संजय भारती पासवान ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी सदा, दिगंबर शर्मा, संजय पासवान, युवा कांग्रेस सचिव मो सरफ़राज़, समिति सरोज पासी, सरपंच रणजीत कुमार, पार्षद मो सज्जाद, मो ज़करिया, शंभु पासवान, लाल मोहर शर्मा, वीरेन राम, अवध सादा, सरोज पासी, संदेलाल पासवान, कारी सादा, नंदे पासवान, शिवनंदन पासवान, दिनेश पासवान, गौरी पासवान, बिनो राम, रामबाबू मुखिया, मुन्ना राम, मो कुदुन, राजेंद्र मुखिया, विजय मुखिया, संदीप, दिनेश मुखिया, शिवचरण मुखिया, सनोज राम, कामेश्वर चौधरी, मुकेश सादा, प्रमोद सादा, सुमित पासवान, रजनीश पासवान, अमरेंद्र राम, अबुलकैश, नीतीश कुमार, दर्शन कुमार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।