Farbisganj Student Saurabh Shakti Secures 1 20 Crore Package at Amazon Japan सौरभ की सफलता पर परिवार सहित पूरे शहर में जश्न का माहौल, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFarbisganj Student Saurabh Shakti Secures 1 20 Crore Package at Amazon Japan

सौरभ की सफलता पर परिवार सहित पूरे शहर में जश्न का माहौल

फारबिसगंज के सौरभ शक्ति ने जापान स्थित अमेजॉन कंपनी में 1.20 करोड़ के पैकेज पर कैंपस सिलेक्शन किया है। सौरभ आईएसएम धनबाद में बीटेक फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 6 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ की सफलता पर परिवार सहित पूरे शहर में जश्न का माहौल

फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज का बेटा सौरभ शक्ति को जिस तरह से जापान की अमेजॉन कंपनी द्वारा 1.20 करोड़ के पैकेज पर कैंपस सेलेक्शन हुआ है उसके बाद वे इस क्षेत्र के मेहनतकश छात्रों के आइकॉन बन गयेहैं। फारबिसगंज वार्ड नौ संग्राम टोला के रहने वाले सौरभ की सफलता से परिवार एवं शहर में जश्न का माहौल है । आईएसएम धनबाद में बीटेक फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के छात्र सौरभ का जापान स्थित अमेजन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर सलेक्शन हुआ है । उनका सालाना पैकेज दो करोड़ 10 लाख 13 हजार 400 येन है जिसका इंडियन वैल्यू 1.20 करोड़ होता है । सौरभ के पिता सुशील कुमार एक किसान है और उनका एक ईंट भट्ठा भी है। मां रानी कुमारी एक कुशल ग्रहणी है। सौरभ की छोटी बहन अंजली भारती जयपुर स्थित ज्योति विद्यापीठ में नेचुरोपैथी मेडिकल का छात्र है । जबकि सबसे छोटा भाई तनुज पटना में पढ़ाई करता है । वह भी जेई मैंस में भी सफलता अर्जित कर चुका है। सौरभ के दादाजी रामनारायण यादव इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं । जबकि एक चाचा शशि भूषण खेती-बाड़ी से जुड़े हैं। दूसरा चाचा प्रवीण कुमार फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में प्रबंधक पद पर कार्यरत है । सौरभ ने दसवीं तक की पढ़ाई बथनाहा आइएचएचएस से तथा 12वीं तक की पढ़ाई मिथिला पब्लिक स्कूल से की है। ‘हिन्दुस्तान को सौरव ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल से उनका फाइनल परीक्षा है । इसके बाद वे सितंबर के पहले सप्ताह जापान स्थित टोक्यो चले जाएंगे। कहा कि चयन के बावजूद भी यूपीएससी की तैयारी जारी रहेगी । सौरभ के पिता सुशील कुमार एवं चाचा प्रवीण कुमार ने बताया कि सौरभ बचपन से ही मेघावी छात्र था और हमेशा गणित में 100 में 100 नंबर लाता था । सौरभ के दादाजी मूलत भरगामा प्रखंड के कुसमौल का निवासी है । सौरभ की सफलता पर कुसमौल में भी जश्न का माहौल है । ग्रामीण व भाजपा नेता विजय यादव ने कहा कि सौरभ ने गांव की प्रतिष्ठा बढ़ा दी है। इधर सौरभ की सफलता पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी , नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव ,नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, बुलबुल यादव, जदयू नेता रमेश सिंह ,कांग्रेस नेता करण कुमार पप्पू, इरशाद सिद्दीकी ,मुमताज सलाम ,राजद नेता इंजीनियर आयुष अग्रवाल ,बिलाल अली,उद्योगपति मूलचंद गोलछा, विजय प्रकाश, भाजपा नेता प्रवीण कुमार, प्रताप नारायण मंडल, सुधीर सिंह ,राहिल खान ,राजद के मनोज साह, समाज सेवी रामकुमार भगत, मोतीलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सौरभ के पिता सुशील कुमार ने बताया कि उसके बेटे का कैंपस सिलेक्शन हुआ है यह सिर्फ उनके परिवार को जानकारी थी। मगर शनिवार को जैसे ही लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार के पहले पन्ने पर सौरभ की तस्वीर और उसके कैंपस सिलेक्शन की खबर पढ़ी उसके बाद जहां एक तरफ फोन की घंटी बजने लगी वही बड़ी संख्या में शुभचिंतक उनके घर जाकर बधाई देते रहे । इस दौरान सभी आने-जाने वालों का सौरभ के पिता एवं उनके चाचा द्वारा मुंह मीठा कराया जाता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।