बाबा साहेब अंबेडकर के बताये मार्गो पर चलने का लिया संकल्प
रानीगंज में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो रानीगंज बाजार में घूमी। पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की...

रानीगंज में अंबेडकर जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा प्रखंड परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित
रानीगंज। एक संवाददाता।
सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस मौके पर रानीगंज प्रखंड परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा रानीगंज प्रखंड परिसर से निकलकर रानीगंज बाजार का भ्रमण किया। इससे पहले प्रखंड परिसर स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर के बताये मार्गो पर चलने की बात कही। मौके पर रानीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रूपा देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, राजद नेता मयंक पासवान, पवन पासवान, टिंकू पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी अविनाश मंगलम, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बशीरउद्दीन, रमेश राम, पवन देव, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।