Hanuman Jayanti Celebrations in Chatra 182 kg of Laddus Offered to Deities कोशिकी नदी से जल भरकर साधु-संतों ने श्री हनुमान जी का किया जलाभिषेक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsHanuman Jayanti Celebrations in Chatra 182 kg of Laddus Offered to Deities

कोशिकी नदी से जल भरकर साधु-संतों ने श्री हनुमान जी का किया जलाभिषेक

चतरा के वराह क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित पंचमुखी और एकमुखी

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 14 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
कोशिकी नदी से जल भरकर साधु-संतों ने श्री हनुमान जी का किया जलाभिषेक

चतरा के वराह क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित पंचमुखी और एकमुखी हनुमान जी को 182 किलो लड्डू का लगाया गया भोग

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत प्राचीन हरिद्वार नाम से प्रसिद्ध वराह क्षेत्र के चतरा वार्ड एक में हनुमान जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों साधु-संत, साधक, साध्वी सप्तकोशी के कोशिकी नदी से पीतल के घड़े में जल भरकर श्री हनुमान जी का जलाभिषेक किया। इस मौके पर संगीतमय वेद पाठ, हनुमान चालीसा , संकटमोचन पाठ आदि अनुष्ठान संपन्न कराया गया । इस अवसर पर पीठ में अवस्थित पंचमुखी और एकमुखी हनुमान जी को 182 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। लाइटिंग से मंदिर प्रांगण जगमगा रहे थे। इस मौके पर स्थिति रामायण याचिका चंद्रकला सखी सहित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। साधक दीपा दीपहरी ने बताया इस मौके पर चतरा के स्थानीय लोगों ने आकर्षक झांकी निकला था। इस मौके पर विशेष भंडारा लगाया गया इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए ... आदि धार्मिक भजन पर आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। अनन्त श्री विभूषित जगतगुरू स्वामी रामकृष्णाचार्य सिद्ध बाबा स्वामी ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शंकराचार्य मठ के महंत सहित विभिन्न महानगरों तथा विदेशों से भी शुभचिंतक शिष्य पहुंचे थे । इस मौके पर खासकर महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखते बन रहा था। महिला, युवती, बालक, वृद्ध सभी हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भक्ति रस में गोता जगाते दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।