हनुमान जयंती पर महथावा बाजार में आज निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
भरगमा। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के महथावा बाजार में हनुमान जयंती के अवसर पर

भरगमा। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के महथावा बाजार में हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल को यानि आज निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार थानेदार बीडीओ शशि भूषण सुमन, थानेदार राकेश कुमार ने इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली एवं शांतिपूर्वक शोभा यात्रा निकालने की अपील की । इस दौरान अधिकारियों ने विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा आयोजन समिति के सदस्यों से रूट चार्ट के मुताबिक ही शोभा यात्रा निकालने का निर्देश दिया। इधर शोभायात्रा को लेकर स्थानीय युवाओं द्वारा पूरे महथावा बाजार सहित आसपास के गांवों में भगवा ध्वज लगाया गया हैं। हनुमान जयंती शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन साह ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर से महथावा मुख्य बाजार होते हुए जिलेबिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक जाएगी पुन: वापस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर पहुंंचकर समापन किया जाएगा। बताया शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह भगवा ध्वज लगा लगाया गया है। बताया कि हनुमान जयंती पर निलनेवाली शोभायात्रा के आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। इसमें हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना को लेकर मुकम्मल तैयारी की गई है। शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि शांति पूर्वक शोभायात्रा सम्पन्न कराने को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। यह भी बताया कि शोभायात्रा को लेकर प्रशासनिक अनुमति ले ली गई है। मौके पर सरपंच दशरथ प्रसाद साह ,पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव , पंसस डॉली देवी , मणिलाल भगत, तेजवल राय, छोटू भगत,जयनारायण भगत ,दिलीप भगत,धीरेन्द्र दास मुन्ना, राजीव कुमार, रामकृष्ण दास पप्पू, गणेश दास, संजीव दास, शंभू दास,रविंद्र कुमार चौरसिया, राजीव भगत, संजीव समेल ,सुमित भगत,निर्भय दास, संजीव साह, अरविंद यादव, धीरेंद्र साह,सीजर साह , अजय बिहारी,बुलबुल दास एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।