बार एवं बेंच एक सिक्के के दो पहलू, केवल वादों से बातें नहीं बनती: इंस्पेक्टिंग जज
अररिया के सिविल कोर्ट में शनिवार को पटना हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय का भव्य स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने उनकी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जज ने बार और बेंच के महत्व को...

इंस्पेक्टिंग जज का सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओ ने किया स्वागत अधिवक्ताओं की समस्याओं की ओर कराया गया ध्यान आकृष्ट
अररिया, विधि संवाददाता।
अररिया पहुंचे पटना हाई कोर्ट के जस्टिस सह न्यायमण्डल अररिया के इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय का सिविल कोर्ट अररिया के अधिवक्ताओ ने शनिवार शाम भव्य स्वागत किया। जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में लल्लू बाबू सभागार में आयोजित सम्मान समारोह उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह लोक अभियोजक (पीपी) लक्ष्मी नारायण यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूंजन पांडेय व सम्मानित अतिथि के रूप में अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य को गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत किया गया वही, शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि बार एवं बेंच एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। केवल वादों से बातें नहीं बनती, हमें सिस्टम को एडॉप्ट कर काम को अंजाम देना होता है। इसके लिए हमें पूर्व के सभी पत्राचार के साथ आप हमें समुचित जानकारी मुहैया करावें तो समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर प्राथमिकता के साथ उसके समाधान का प्रयास प्राथमिकता के साथ करूंगा। वरीय अधिवक्ता सह लोक अभियोजक (पीपी) लक्ष्मी नारायण यादव ने जिला स्थापना सहित यहां जजशीप की स्थापना की संक्षिप्त जानकारी देते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कोर्ट परिसर में निर्माण कार्य के बावजूद अधिवक्ताओं के लिए भवन का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। अधिवक्ताओं की भावना के मद्देनजर वकालत खाना का नवनिर्माण की अनुमति देने के विचार पर जोर दिया गया। जबकि एससी-एसटी, पोक्सो आदि कोर्ट भवन भी सिविल कोर्ट के आसपास होने से न्यायार्थियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद जताई। इससे पूर्व
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय, महासचिव कामाख्या यादव व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, महासचिव छंगुरी मंडल ने इंस्पेक्टिंग जज के आगमन को सुखद बताया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने इंस्पेक्टिंग जज को अधिवक्ताओं की ओर से अभिनंदन पत्र समर्पित किया।
संचालन युवा अधिवक्ता जेड ए मुजाहिद ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी ने किया। मौके पर इंस्पेक्टिंग टीम के सदस्य के अलावा कई अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।