Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPassengers Face Hardships Due to Lack of Shelters at NH 327 in Triveniganj
सुपौल: यात्री शेड नहीं रहने से लोगों को परेशानी
त्रिवेणीगंज के भूड़ा चौक पर एनएच 327 किनारे यात्री शेड की अनुपस्थिति के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री धूप में खड़े होकर वाहनों का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 April 2025 04:32 PM

त्रिवेणीगंज। प्रखंड के भूड़ा चौक के पास एनएच 327 किनारे यात्री शेड नहीं है। इसके कारण यात्रियोंको परेशानी होती है। यात्री धूप में खड़े होकर वाहनों की प्रतीक्षा करते हैं। लोगों ने बताया कि भूड़ा चौक के पास यात्री शेड एवं सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से राहगीरों को परेशानी होती है। इस नेशनल हाईवे से दिन रात प्रतिदिन हजारों वाहनों का परिचालन होता है। यात्री शेड नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।