Bihar ITI CAT 2025 Registration Extended Apply by May 17 आईटीआई में दाखिला के लिए 17 मई तक आवेदन का मौका, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBihar ITI CAT 2025 Registration Extended Apply by May 17

आईटीआई में दाखिला के लिए 17 मई तक आवेदन का मौका

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने आईटीआई सीएटी-2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल से बढ़ाकर 17 मई कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 18 मई तक पूरी करनी होगी। परीक्षा 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 29 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई में दाखिला के लिए 17 मई तक आवेदन का मौका

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने छात्रहित में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई सीएटी)- 2025 के लिए 17 मई तक पंजीकरण कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक निर्धारित थी। 18 मई तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अभ्यर्थी बीसीईसीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट www. bceceboard. bihar. gov. in/ पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। आवेदन में ऑनलाइन एडिटिंग के लिए 19-20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। पांच जून को प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी की जाएगी जबकि 15 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जाएगी। गया में संचालित पांच सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की 1144 सीटों पर दाखिला होगा।

750 रुपये देने होंगे आवेदन शुल्क

750 रुपये देने होंगे शुल्क सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 750 रुपया की राशि परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थी को 100 रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि दिव्यांग अभ्यर्थी को 430 रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। अपूर्ण रूप से भरा आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।