फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से 25 हज़ार कार्यकर्ता होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर में कार्यक्रम करेंगे। विधायक विद्यासागर केसरी ने प्रचार वाहन को रवाना किया है ताकि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें। पीएम...

पीएम मोदी मिथिलांचल और सीमांचल वासियों को देगें बड़ी सौगात: विधायक पीएम की जनसभा को ले विधायक ने प्रचार वाहन को किया रवाना
आगामी 24 अप्रैल को झंझारपुर में प्रस्तावित है मोदी का कार्यक्रम
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
मिथिलांचल के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के विश्वेश्वर स्थान पर आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर विधायक जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को लेकर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक श्री केशरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के विश्वेश्वर स्थान आ रहे हैं। पीएम की इस सभा में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से करीब 25 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा सभी मंडल में एक-एक बस की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की लोगों के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चार चक्का वाहनों की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि सभी मंडल में मंडल अध्यक्ष,बुथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख आदि के द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। कहा कि पीएम मोदी मिथिलांचल सहित सीमांचलवासियों को बड़ी सौगात भी देगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।