Randeep Kumar Shines with 97 6 in CBSE 12th Arts Aiming for Civil Services किसान के बेटे रंधीर ने 12वीं कला संकाय में लाया 97.6 प्रतिशत अंक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRandeep Kumar Shines with 97 6 in CBSE 12th Arts Aiming for Civil Services

किसान के बेटे रंधीर ने 12वीं कला संकाय में लाया 97.6 प्रतिशत अंक

पलासी प्रखंड के किया नाम रोशन, एमपीएस का है छात्र पलासी, (ए.सं) पलासी प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 14 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
किसान के बेटे रंधीर ने 12वीं कला संकाय में लाया 97.6 प्रतिशत अंक

पलासी प्रखंड के किया नाम रोशन, एमपीएस का है छात्र पलासी, (ए.सं) पलासी प्रखंड के भटवार गांव के कृषक संजय चौधरी के पुत्र व ब्रह्मानंद चौधरी के पौत्र रंधीर कुमार ने सीबीएसई 12वीं की कला संकाय में 97.6 प्रतिशत अंक के साथ अपने परिवार सहित गांव का नाम रौशन किया। वह फारबिसगंज के एमपीएस का छात्र है। रंधीर सीबीएसई 10वीं में भी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। रंधीर कुमार बताते हैं कि वो दसवीं व बारहवीं के परिणाम को प्रारंभिक मान कर सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल करना उनका एक मात्र मकसद है। मौके पर रंधीर के बड़े चाचा भाजपा नेता रमेश चौधरी ने बताया कि रणधीर बचपन से मेधावी व मेहनती है, पढ़ाई के प्रति उसके लगन से प्रतीत होता है कि वो बहुत जल्द सिविल सर्विसेज में अव्वल होगा।

रणधीर कुमार की इस सफलता से परिजनों में काफी हर्ष हैं। खुशी जाहिर करने वालों में ब्रह्मानंद चौधरी, रमेश चौधरी, रंजन चौधरी,अनीता देवी,काजल देवी , दिवाकर चौधरी, गौरव चौधरी, ऋतिक आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।