मधेपुरा: महादलित्य विकास शिविर को सफल बनाने के लिए की गई बैठक दिए गए निर्देश
बारसोई में अनुमंडलीय अस्पताल में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार ने की, जिसमें एएनएम और आशा फैसिलिटी के सदस्यों ने भाग लिया। कई एएनएम की अश्विन पोर्टल आईडी न होने...

बारसोई, निज प्रतिनिधि मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में समीक्षात्मक बैठक की गई ।जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने की l बैठक का संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक मलिक नोऐद इस्लाम एव यूनिसेफ के मुशाहिद हुसैन ने की । बैठक में सीऐचओ, एएनएम, आशा फैसिलिटी मौजूद रहे । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने उपस्थित एएनएम से विस्तृत रूप से क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा की । तथा सत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में चौकाने वाली बात सामने आई जिसमें कुछ एएनएम के अश्विन पोर्टल के आईडी नहीं है वह आईडी आशा फैसिलिटी के पास है जिससे वह कार्य कर रहे हैं । यह सुनकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हक्का-बक्का रह गए तथा तुरंत प्रस्ताव में लेकर उपस्थित आशा फैसिलिटेटर को तुरंत आईडी एएनएम को देने का निर्देश दिया तथा उक्त कार्य की जांच करने की बात आई । ग्वालटोली के एएनएम बैठक के माध्यम से बताया कि 2 साल से अश्विन पोर्टल की आईडी आशा फैसिलिटी रखी हुई है कई बार उन्हें से मांग की गई । लेकिन आज तक नहीं दी गई । लगुआ दासग्राम एव लगवा पंचायत के दो एएनएम का एक ही पासवर्ड यह सुनकर बैठक पंजी में प्रस्ताव लेकर जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया l महादलित विकास शिविर को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए तथा शिविर को सफल बनाने के लिए एएनएम आशा फैसिलिटी आशा कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र का भ्रमण कर छूते हुए लाभुकों को चैन कर हेल्थ कार्ड बनाने जैसे दस्तावेज लोगों से प्राप्त करें। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ शत लोगों तक पहुंचे इसके लिए लोगों से जन संवाद बना रखें । इस अवसर पर प्रखंड के सीऐचओ, एएनएम, आशा फैसिलिटी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।