सुपौल: बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों के छूट रहे पसीने
राघोपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार अहले सुबह चमक-गरज के साथ मूसलधार बारिश

राघोपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार अहले सुबह चमक-गरज के साथ मूसलधार बारिश हुई। हालांकि सुबह 7 बजे धूप की तपिश लोगों को झुलसा रहा है। जिस कारण लोग भीषण गर्मी में तर-बतर हो रहे हैं। एक तरफ आम लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। वहीं दूसरी तरफ लोगों की सेहत बिगड़ रही है। रेफरल अस्पताल राघोपुर के प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि मौसम में फेरबदल के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। खासकर एलर्जी, सर्दी, खांसी, वायरल बुखार आदि मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो गया है। वहीं रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर दीप नारायण राम ने कहा कि इस समय खानपान में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होगा। बाहरी भोजन करने से बचने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।