Tributes Paid to Renowned Author Phanishwar Nath Renu on His Death Anniversary पुण्यतिथि पर याद किए गए रेणुजी,दी गयी श्रद्धान्जलि, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTributes Paid to Renowned Author Phanishwar Nath Renu on His Death Anniversary

पुण्यतिथि पर याद किए गए रेणुजी,दी गयी श्रद्धान्जलि

फारबिसगंज में फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने रेणु जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। उनके पैतृक गांव औराही हिंगना में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
पुण्यतिथि पर याद किए गए रेणुजी,दी गयी श्रद्धान्जलि

फारबिसगंज, निज संवाददाता। अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को रेणुगांव औराही हिंगना सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को शिद्दत के साथ याद किया। रेणु के पैतृक गांव औराही हिंगना में रेणु समाज सेवा संस्थान के द्वारा पैतृक आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में परिजनों के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हुए तथा रेणु जी को श्रद्धापूर्वक स्मरण किए। मौके पर रेणु से जुड़ी कई पुरानी यादें ताजा हुई। इसके बाद रेणु स्वजन ने रेणु जी के समाधि स्थल पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।इस दौरान पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु, रेणु की बहन मानोरमा देवी, अपराजित राय अप्पू,दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू, निशांतकर राय फंटू, अनुराग राय, वीणा राय, ममता राय, स्मिता राय, निवेदिता राय आदि परिजन एवं ग्रामीण मौजूद थे। इधर सिमराहा स्थित रेणु जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इसके अलावा उमावि औराही हिंगना में लगे रेणु प्रतिमा पर भी शिक्षकों, स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उन्हें शिद्दत से याद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।