Youth Help Elderly Man Return Home Safely from Jogbani to Deoria UP भटकते बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने परिजनों तक पहुंचाया, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsYouth Help Elderly Man Return Home Safely from Jogbani to Deoria UP

भटकते बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने परिजनों तक पहुंचाया

जोगबनी के युवाओं ने देवरिया यूपी से भटके बुजुर्ग नंदकिशोर को उनके परिजनों से संपर्क कर सुरक्षित घर भेजा। स्थानीय लोगों ने परिजनों से बात की और उन्हें बस में बैठाकर भेजा। इस नेक कार्य में रितेश नायक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 12 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
भटकते बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने परिजनों तक पहुंचाया

जोगबनी हि प्र । देवरिया यूपी से भटके एक बुजुर्ग को जोगबनी के युवाओं ने उनके परिजनों से संपर्क कर सही सलामत घर भेजा। बुजुर्ग का नाम नंदकिशोर है। पिता का नाम जगदेव बोलिया पांडे। वे देवरिया यूपी के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने पहले उनके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने कहा कि उन्हें बस पर बिठा दिया जाए, वे यूपी में रिसीव कर लेंगे। इसके बाद नंदकिशोर को बस में बैठाकर भेजा गया। इस नेक काम में रितेश नायक, मुन्नू राजवंशी, मनीष राय, रंजन , आशुतोष , सुनील मिश्रा, संतोष यादव, शिवम पांडे और सुमित झा शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।