Barati Fight in Dev Chatti Bazaar Injures Three Police Investigation Underway देव चट्टी बाजार में बारातियों पर हमला, तीन घायल, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBarati Fight in Dev Chatti Bazaar Injures Three Police Investigation Underway

देव चट्टी बाजार में बारातियों पर हमला, तीन घायल

अंबा, संवाद सूत्र।स्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया। सोनबरसा निवासी चंदन तिवारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे अपने गांव से दूल्हा उत्तम कुमार, भाई कुंदन तिवारी, अंकित तिवारी और हर्षित शर्मा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
देव चट्टी बाजार में बारातियों पर हमला, तीन घायल

देव थाना क्षेत्र के देव चट्टी बाजार में गुरुवार की शाम बारातियों के साथ मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी कुंदन कुमार, अंकित कुमार और रफीगंज थाना क्षेत्र के बेढ़ना निवासी हर्षित शर्मा के रूप में हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए देव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया। सोनबरसा निवासी चंदन तिवारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे अपने गांव से दूल्हा उत्तम कुमार, भाई कुंदन तिवारी, अंकित तिवारी और हर्षित शर्मा के साथ गोह थाना क्षेत्र के मोथा गांव बारात जा रहे थे।

देव चट्टी बाजार के पास पंकज चाउमीन चाट और प्रिंस मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने दो-तीन युवक साइकिल लगाकर सड़क पर खड़े थे। गाड़ी चालक के द्वारा हॉर्न बजाने के बावजूद युवक नहीं हटे। जब उनका भाई गाड़ी से उतरकर उन्हें हटने के लिए कहने गया तो दुकानों से 7-8 लोग लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक लेकर निकले और बारातियों पर हमला कर दिया। आवेदन में छिनतई और फायरिंग का भी आरोप लगाया गया है। देव थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।