Bhakpa Mela Forms Election Committee for Kutumba Assembly in Bihar भाकपा माले की बैठक में महागठबंधन की रणनीति पर चर्चा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBhakpa Mela Forms Election Committee for Kutumba Assembly in Bihar

भाकपा माले की बैठक में महागठबंधन की रणनीति पर चर्चा

भाकपा माले ने कुटुंबा प्रखंड में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा माले की बैठक में महागठबंधन की रणनीति पर चर्चा

अंबा, संवाद सूत्र। भाकपा माले ने गुरुवार को कुटुंबा प्रखंड में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव रमेश पासवान ने की। इस दौरान महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर महागठबंधन के मुद्दों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में पंचायत और गांव स्तर पर बूथ कमेटियों के गठन पर जोर दिया गया। महागठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार करने की योजना बनाई गई। चुनाव संचालन समिति में रमेश पासवान, वीरेंद्र मेहता, संजय कुमार तेजा, मथुरा प्रसाद सिंह, बैजनाथ प्रजापति, सीताराम, संजय राम, अलखदेव राम, रामस्वरूप मेहता, रामराज राम और राजेंद्र मेहता शामिल किए गए।

बैठक में पूरण मेहता, रामजी मेहता, ओमप्रकाश मेहता, शंकर प्रसाद गुप्ता, पृथ्वी मेहता, गोवर्धन विश्वकर्मा, अवधेश मेहता, महावीर पासवान, पंकज मेहता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।