Congress Leaders Pay Tribute to Rajiv Gandhi on 34th Death Anniversary राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCongress Leaders Pay Tribute to Rajiv Gandhi on 34th Death Anniversary

राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

फोटो- 21 मई एयूआर 14 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। औरंगाबाद के विधि संघ कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। औरंगाबाद के विधि संघ कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता विजय शंकर पांडेय के नेतृत्व और विधि संघ अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विधि संघ अध्यक्ष ने राजीव गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति के जनक थे। उन्होंने देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में पंचायती राज की स्थापना और डिजिटल भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राजीव गांधी ने विद्युतीकरण योजनाओं को लागू किया और देश की एकता, अखंडता तथा गरीब, दलित और शोषित वर्गों की सेवा के लिए समर्पित रहे। उन्होंने सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नफरत के खिलाफ भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता विनय त्रिवेदी, विकास कुमार, उदय नारायण, रामानंद सिंह, अमरिंदर मिश्रा, अरुण कुमार सिन्हा, उदय पासवान सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।