Cultural Training Launch at Dawoodnagar College Inauguration by MP Rajaram Singh प्रकृति कला सृजन का सबसे बड़ा स्रोत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCultural Training Launch at Dawoodnagar College Inauguration by MP Rajaram Singh

प्रकृति कला सृजन का सबसे बड़ा स्रोत

फोटो- 24 अप्रैल एयूआर 20 राकाट सांसद राजाराम सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इससे पहले कॉलेज परिसर में शहीद भगत सिंह पा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 24 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
प्रकृति कला सृजन का सबसे बड़ा स्रोत

दाउदनगर महाविद्यालय, दाउदनगर में कला एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण के लिए कला सृजन की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इससे पहले कॉलेज परिसर में शहीद भगत सिंह पार्क में पौधारोपण किया गया। कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में दर्शनशास्त्र एवं मनोविज्ञान विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन भी किया गया। सेमिनार का सांसद राजाराम सिंह एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ) मो. शमसुल इस्लाम समेत अन्य ने दीप जला कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि समानता के साथ शिक्षा देना मूल मंत्र है। शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। सबके लिए शिक्षा एक समान हो, कॉलेज में बेटियों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। सेमिनार में दर्शनशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ रोजीकांत ने कला सृजन जन चेतना की अनुभूति विषय पर बोलते हुए कहा कि मानव के अंदर जो प्रतिभा है वहीं कला है। जब आत्मा बोलना चाहती है, तो कला जन्म लेती है, जब मन मौन हो जाता है तो सृजन स्वयं प्रकट हो जाती है। सहायक प्राध्यापक डॉ श्रीनिवास सिंह ने अल्जाइमर रोग कारण लक्षण और निदान विषय पर बोलते हुए कहा कि यह बीमारी 60 वर्ष की उम्र के बाद होती है। जब मस्तिष्क में प्रोटीन की मात्रा अत्यधिक हो जाती है तो यह बीमारी होता है। यह मस्तिष्क को प्रभावित करता है। सहायक प्राध्यापक डॉ शहला बानो ने सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके लाभ है तो इसके नुकसान भी हैं। यह एक बेहतर प्लेटफार्म है, लेकिन नकारात्मक बातों से बचना चाहिए। सोशल मीडिया के लिए समय सीमा निर्धारित करना चाहिए ,गोपनीयता नीति को अपनाएं। नकारात्मक टिप्पणी से दूर रहें। सांसद ने अपने संबोधन की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जवाबदेही लेने वाले जवाबदेही लें, भागे नहीं कश्मीर केंद्रशासित राज्य है। जवाबदेही केंद्र सरकार की है कि कैसे पर्यटक स्थल को फ्री छोड़ दिया गया। यह आतंकी हमला प्रेम, खूबसूरती, कश्मीर और हिन्दुस्तान पर हमला है जो भी दोषी है। उसके खिलाफ अविलंब कार्रवाई हो। महाविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ कुणाल किशोर ने दाउदनगर के जिउतिया पर्व पर अपने विचार रखे। संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योतिष कुमार एवं धन्यवाद सहायक प्राध्यापक डॉ. आकाश कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।