Demand for Staircase Construction at Rafi Ganj Railway Station for Public Safety रफीगंज रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी निर्माण की मांग, सौंपा ज्ञापन, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDemand for Staircase Construction at Rafi Ganj Railway Station for Public Safety

रफीगंज रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी निर्माण की मांग, सौंपा ज्ञापन

फ़ोटो- 21 मई एयूआर 6 क को ज्ञापन सौंपते जनप्रतिनिधि और समाजसेवी रफीगंज, संवाद सूत्र। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के रफी

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
रफीगंज रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी निर्माण की मांग, सौंपा ज्ञापन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर गेट नंबर 19 के पास बने ओवरब्रिज पर सीढ़ी निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पर सीढ़ी नहीं होने और रेलवे गुमटी बंद होने से क्षेत्रवासियों, खासकर स्कूली बच्चों और यात्रियों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। इससे अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। भाजपा नगर अध्यक्ष व बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, समाजसेवी ब्रजेश कुमार और उपेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि सीढ़ी निर्माण न होने तक गुमटी को फिर से खोला जाए ताकि आवागमन सुगम हो और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि कई छात्र और राहगीर जोखिम उठाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ज्ञापन की प्रति डीआरएम को भेजने और डीएम से मुलाकात की योजना भी बनाई गई है। स्टेशन प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर धनेश यादव, बिक्रम मेहता, जितेंद्र यादव, अमरजीत कुमार, रवि कुमार, दिलीप साव, मो. गफ्फार, मो. मेराज, फिरोज, मुन्ना कुमार, प्रदीप चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।