Grand Inauguration of Chhath Ghat at Amouna Sun Temple Daudnagar गोरडीहा के अमौना सूर्य मंदिर पोखरा में छठ घाट का उद्घाटन, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsGrand Inauguration of Chhath Ghat at Amouna Sun Temple Daudnagar

गोरडीहा के अमौना सूर्य मंदिर पोखरा में छठ घाट का उद्घाटन

दाउदनगर के गोरडीहा ग्राम पंचायत में अमौना सूर्य मंदिर पोखरा में छठ घाट का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मुखिया कौशल्या देवी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 3 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
गोरडीहा के अमौना सूर्य मंदिर पोखरा में छठ घाट का उद्घाटन

दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर ग्राम पंचायत गोरडीहा के बाबु अमौना सूर्य मंदिर पोखरा में निर्मित छठ घाट का आज भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अमौना में कार्तिक मास के दौरान छठ पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुखिया कौशल्या देवी के नेतृत्व में मनरेगा योजना के तहत 114 फीट लंबे घाट का निर्माण कार्य पूरा किया गया। समारोह में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल पासवान, समन्वयक राजू सिंह, संजय सिंह, रोजगार सेवक प्रवीण कुमार, मेघनाथ सिंह, डॉ. सुधीर कुमार, उमेश यादव, पंडित हरिद्वार पाठक, पवन भास्कर और छोटू भाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान पंचायत की महिलाओं और मेठों ने भी भाग लिया। वक्ताओं ने पंचायत में हुए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए इस घाट के निर्माण को एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।