Inclusion of Disabled Voters in Voter List Meeting Held for Identification and Support दिव्यांग जनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsInclusion of Disabled Voters in Voter List Meeting Held for Identification and Support

दिव्यांग जनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश

फोटो- 25 मार्च एयूआर 25 म मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने दिया है। इसको ले

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 25 March 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग जनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश

दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने दिया है। इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योग्य दिव्यांग जनों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने को कहा गया। उनकी अलग-अलग कोटी बनाने की बात कही गई ताकि उसके अनुरूप ने सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। बताया गया कि नवीनगर निर्वाचन क्षेत्र में नेत्र दिव्यांगता के शिकार 780 मतदाता हैं जिसमें 430 पुरुष और 350 महिलाएं हैं। इसी तरह 1415 मतदाता शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं जिसमें 805 पुरुष और 610 महिलाएं हैं। 317 ऐसे मतदाता हैं जो श्रवण बाधित हैं। इनमें 187 पुरुष और 130 महिलाएं हैं। अन्य दिव्यांग जनों की संख्या 740 है जिसमें 413 पुरुष और 327 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा में कुल 3252 दिव्यांग मतदाता हैं जिसमें 1835 पुरुष और 1417 महिला मतदाता हैं। मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मानक के अनुरूप उनके लिए व्यवस्था की जाएगी। ऐसे मतदाताओं को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।