LJP Meeting in Hasapura Prepares for Assembly Elections with Emphasis on Housing Scheme बूथ स्तर तक संगठन को करे मजबूत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsLJP Meeting in Hasapura Prepares for Assembly Elections with Emphasis on Housing Scheme

बूथ स्तर तक संगठन को करे मजबूत

फोटो-15 अप्रैल एयूआर 14 आर) कार्यकर्ता। हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर पुस्तकालय में विधानसभा चुनाव

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
बूथ स्तर तक संगठन को करे मजबूत

हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर पुस्तकालय में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड लोजपा (आर) की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गंगा दयाल पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 20सूत्री कमेटी गठन में अध्यक्ष को सदस्य बनाए जाने पर कार्यकार्ताओं ने हर्ष जताते उन्हें फुल-माला से स्वागत किया गया। संचालन करते हुए प्रवक्ता राहुल पासवान ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में सभी कार्यकर्ता जूट जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। गांव-गांव में जाकर जो आवास के हकदार हैं। उनका आवास निर्माण के लिए आवास सहायक को जानकारी देखकर उनका कागजात जमा करवाएं। योजना के जो हकदार है उनको आवास मिलना चाहिए। सरकार के योजना से जो वंचित हैं उन्हें हर योजनाओं की जानकारी दे। पूर्व पंचायत समिति योगेंद्र पासवान, कुलदीप पासवान, अजय गहलौत समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।