लाखों रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का हुआ उद्घाटन
एनटीपीसी दे रहा है ग्रामीण सामुदायिक विकास को गति 18 अप्रैल एयूआर 13 कैप्शन- सामुदायिक भवन का उद्घाटन करते सीइओ व अन्य औरंगाबाद। नवीनगर एनटीपीसी

नवीनगर एनटीपीसी बिजली परियोजना के सीईओ एल. के. बेहेरा ने नवीनगर प्रखंड के महुआंव गांव में निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन गुरुवार को फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर किया। इस भवन का निर्माण एनटीपीसी बिजली परियोजना के द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत कराया गया है। इस भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। परियोजना के सीईओ ने बताया कि उद्घाटन के बाद सामुदायिक भवन को ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण होने से ग्रामीण सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन सुविधाजनक रूप से कर सकेंगे। सीईओ ने बताया कि आधुनिक सुविधा से लैस भवन में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, पंखे तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह भवन ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एनटीपीसी की एक सराहनीय पहल है। पंचायत भवन के निकट सार्वजनिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए एक विशेष स्टेज भी बनाया गया है। सीईओ ने एनटीपीसी के अन्य अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण किया और आशा व्यक्त की कि यह भवन ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। निरीक्षण के क्रम में परियोजना के सीईओ एल के बेहरा ने कहा कि एनटीपीसी बिजली परियोजना अपने सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना से सटे क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।