Oxygen Supply Disruption at Aurangabad Hospital Sparks Panic DM Orders Investigation सदर अस्पताल में प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से हड़कंप, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsOxygen Supply Disruption at Aurangabad Hospital Sparks Panic DM Orders Investigation

सदर अस्पताल में प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से हड़कंप

डीएम के निर्देश पर डीपीएम ने की जांच, तकनीकी खराबी आने की वजह से उत्पन्न हुई थी समस्या, हुआ सुधार यूआर 1 कैप्शन- सदर अस्पताल में मंगलवार की रात निरीक्षण करते डीपीएम फोटो- 21 मई एयूआर 5 कैप्शन- मं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 May 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से हड़कंप

सदर अस्पताल, औरंगाबाद में मंगलवार की राहत ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के बाद हड़कंप मच गया। इसकी शिकायत डीएम श्रीकांत शास्त्री से की गई, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में जांच की गई। जांच के क्रम में ऑक्सीजन प्लांट में पाइप में खराबी आने की जानकारी हुई। इसके बाद उसे बदल दिया गया। जानकारी के अनुसार एक महिला मरीज पूनम देवी के अलावा कई अन्य लोग अस्पताल में भर्ती थे। इस बीच मरीज ने शिकायत की कि ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो रही है। यहां कर्मियों ने कोई जवाब नहीं दिया। मामले की शिकायत डीएम से की गई।

डीएम ने तत्काल सिविल सर्जन को निर्देशित किया। इसके बाद डीपीएम अनवर आलम अस्पताल पहुंचे। वार्ड में ऑक्सीजन आपूर्ति की जांच करने के बाद वह पीएसए प्लांट पर गए। यहां पता चला कि एक पाइप में खराबी आ गई है जिसके कारण कुछ समय के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित हो गई थी। उन्होंने तत्काल उसे बदलने का निर्देश दिया। मरम्मत कर उसे ठीक कराया गया। डीपीएम ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध थे। इसका इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई समस्या नहीं है। तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे दूर कर लिया गया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मशीन में मामूली समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे ठीक कर लिया गया। अस्पताल में सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध है। ------------------------------------------------------------------------------------------------ सदर अस्पताल में एक ट्रेनी के द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाने पर डीपीएम ने नाराजगी जताई। निरीक्षण के क्रम में ही पाया गया कि एक ट्रेनी मरीज को इंजेक्शन लगा रहा था। उन्होंने उससे पूछताछ की और गहरी नाराजगी जताई। स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा बताया गया कि वह लंच कर रहे थे जिस वजह से ट्रेनी के द्वारा इंजेक्शन दिया गया है। उन्होंने ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी और कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी। डीपीएम ने बताया कि स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ट्रेनी से इस तरह का चिकित्सीय कार्य नहीं कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।