शिवगंज बाजार में एनएच का संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील
जल्द नहीं हुई मरम्मती तो सड़क जाम कर करेंगे विरोध-प्रदर्शन के शिवगंज बाजार के समीप एनएच 19 से जुड़े शिवगंज-रफीगंज रोड पर गड्ढों और नालियों के गंदे पानी के जमाव से आ

मदनपुर प्रखंड के शिवगंज बाजार के समीप एनएच 19 से जुड़े शिवगंज-रफीगंज रोड पर गड्ढों और नालियों के गंदे पानी के जमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है। पिछले कई माह से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी इसका संज्ञान नहीं ले रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी सूचना दी और इसे ठीक करने का आग्रह किया, लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द इसकी मरम्मती नहीं हुई तो सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय निवासी मुंशी प्रसाद मेहता, भीखारी गुप्ता, गोकुल सिंह और अखिलेश कुमार ने बताया कि एनएचएआई अधिकारियों से गड्ढे भरने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गड्ढों में फंसकर छोटी-बड़ी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं, जबकि पैदल यात्रियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है। छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व में भी व्रतियों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।