SDPO Kumar Rishiraj Conducts Annual Inspection of Daudnagar Police Station निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों की हुई समीक्षा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsSDPO Kumar Rishiraj Conducts Annual Inspection of Daudnagar Police Station

निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों की हुई समीक्षा

फोटो- 19 मार्च एयूआर 17 दनगर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीपीओ दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 20 March 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों की हुई समीक्षा

दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने दाउदनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडों की प्रगति की समीक्षा की और कांडों के त्वरित निष्पादन पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने, संचिकाओं और पंजी को अद्यतन और सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। थाना गार्ड, हाजत, बैरक और सीसीटीएनएस का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन किया। एसडीपीओ ने थाना कर्मियों को अपने कार्यों में अनुशासन बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि लंबित कांडों और वारंटों के निष्पादन में तेजी लाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, हाजत और सिरिस्ता की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया। उन्होंने थाने की संरचना और प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह वार्षिक निरीक्षण थाने की प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने और पुलिसकर्मियों के कार्य-प्रदर्शन को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।