हसपुरा में आंधी-पानी से बिजली हुई गुल
फोटो-10 अप्रैल एयूआर 11 गई। लोगों के घरों में अंधेरा पसर गया। आंधी आते ही बिजली कट गई। देर शाम जब बिजली नहीं आई तो घरों में टंकी

हसपुरा प्रखंड में गुरुवार को आई आंधी-पानी में दोपहर दो बजे से बिजली गायब हो गई। लोगों के घरों में अंधेरा पसर गया। आंधी आते ही बिजली कट गई। देर शाम जब बिजली नहीं आई तो घरों में टंकी का पानी समाप्त हो गया। जिनके घरों में चापाकल की सुविधा नहीं थी उन्हें पानी की किल्लत हो गई। आंधी से आसमान में धूल उड़ने लगे। आंधी में दुकान का करकट टूटा फोटो-10 अप्रैल एयूआर 12 कैप्शन-गुरुवार को हसपुरा बस स्टैंड पर फुटपाथ दूकान का करकट टूटा हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा में गुरुवार को आई जोरदार आंधी में बस स्टैंड के पास दो दुकान महेंद्र मिस्त्री और राजेश मिश्रा का खैनी दुकान का करकट टूट गया। जैसे ही आंधी चली तो दुकानदार दुकान से बाहर निकल गए। साथ ही इसी जगह बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।