Bettiah DPR Selection Completed for Kalibagh Temple Renovation and New Bus Stand Development कालीबाग मंदिर की तैयार होगी डीपीआर, तैयारी तेज, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah DPR Selection Completed for Kalibagh Temple Renovation and New Bus Stand Development

कालीबाग मंदिर की तैयार होगी डीपीआर, तैयारी तेज

बेतिया में कालीबाग मंदिर के जीर्णोद्धार और हरिवाटिका न्यू बस स्टैंड के लिए डीपीआर बनाने हेतु एजेंसी का चयन हो चुका है। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी ने जानकारी दी कि चार एजेंसियों में से तीन को चुना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 8 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
कालीबाग मंदिर की तैयार होगी डीपीआर, तैयारी तेज

बेतिया। नगर के कालीबाग मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी के साथ नगर के हरिवाटिका न्यू बस स्टैंड का स्वीकृत वस्तिार और अत्याधुनिक स्वरूप देने के लिए नव नर्मिाण और वस्तिार की डीपीआर बनाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया गया है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने कहा कि निविदा के विरुद्ध प्राप्त चार एजेंसियों की तकनीकी और मानक आधार पर स्क्रूटनी की गई। इसके बाद चयनित तीन एजेंसियों के फाइनेंशियल बीड को स्थाई सशक्त समिति सदस्यों की बैठक में खोला गया। सोमवार को देर शाम बीड में न्यूनतम पारश्रिमिक डिमांड अर्थात एल वन चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। निविदा की नर्धिारित प्रक्रिया के आधार कुल चार दावेदारों में से तीन शमार स्ट्रक्चर सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पटना, आरके आर्टिटेक्ट पूर्णिया और इस्कॉन इंजीनियर्स मोतिहारी के फाइनेंशियल बीड में कालीबाग मंदिर और न्यू बस स्टैंड के लिए क्रमशः 0.39 और 0.49 फीसदी पारश्रिमिक डिमांड इस्कॉन इंजीनियर्स मोतिहारी द्वारा दाखिल किया गया है। मेयर ने बताया कि ें शमार स्ट्रक्चर सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पटना, आरके आर्टिटेक्ट पूर्णिया पारश्रिमिक की मांग इससे दोगुना से अधिक परश्रिमिक की मांग की गई थी। इसको लेकर पटना और पूर्णिया की दोनों एजेंसी के दावे को नगर निगम के वत्तिीय लाभ के आधार पर खारिज कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।