हाई स्कूलों में जल्द मिलेंगे 979 एचएम
बेतिया जिले के प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य शुरू हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के बाद 979 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया है। 36947 अभ्यर्थियों...

बेतिया। जिले के प्राथमिक विद्यालयों को जल्द ही स्थायी प्रधान शिक्षक मिल जाएंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा मिलने के बाद पश्चिम चंपारण जिले में कुल 979 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित कर दिया गया है। बीपीएससी की ओर से आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में राज्य में 36947 अभ्यर्थी सफल हुए थे। जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। तीन बार हुई काउंसिलिंग में 35386 स्थानीय निकाय शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। जिसमें 35333 के कागजात सही पाए गए।जिसके बाद उनसे जिला आवंटन के लिए 3-3 विकल्प मांगे गए।समिति ने 35333 में से 32688 अभ्यर्थियों को उनके दिए गए विकल्पों के अनुसार जिला आवंटित कर दिया है। शेष 2645 अभ्यर्थियों से रिक्तियों के अनुसार तीन नए जिलों का विकल्प मांगा जाएगा। पश्चिम चंपारण जिले में कुल 1020 अभ्यर्थी सफल हुए थे। जिसमें विभिन्न चरणों की प्रक्रिया के बाद 979 को जिला आवंटित कर दिया गया है। जिला आवंटन के बाद अब इन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। जिसके बाद प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी प्रधान शिक्षक की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।