‘पीएम के नेतृत्व में देश कर रहा तरक्की
बेतिया में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर एक सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सुनील मणि तिवारी ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल को राष्ट्र के विकास में नया युग बताया। उन्होंने...
बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन बुधवार को नगर के एक निजी होटल परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, बेतिया के जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव और नगर निकाय के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सुनील मणि तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल राष्ट्र की राजनीति और विकास पथ में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। उन्होंने एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक, वक्फ संशोधन विधेयक, और आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने जैसे निर्णयों को ऐतिहासिक बताया, जो देश के राजनीतिक और सामाजिक विमर्श को नई दिशा देने में सक्षम हैं।
विधायक ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में एनडीए की निर्णायक जीत और उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड सफलता को जनता के विकास के प्रति विश्वास का प्रतीक है । कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को दोहराया। यह सम्मेलन भाजपा के संगठनात्मक मजबूती और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना। सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे।
षेक सर्राफ,राहुल चतुर्वेदी, रामेश्वर राम, अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल, बाबुआ जी दुबे, मनु बाबू कुशवाहा, अमित चौबे,कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।