दो भाइयों के बीच घड़ारी की भूमि को लेकर मारपीट
नौतन में दो भाईयों के बीच घड़ारी की भूमि को लेकर विवाद हुआ, जिसमें भतीजा मिठू साह ने चाचा हरिलाल साह पर धारदार हथियार से हमला किया। हरिलाल साह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बेतिया अस्पताल में इलाज...

नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गहिरी पंचायत के गांधी चौक वार्ड नंबर 08 के पास पूर्व से चल रहे दो भाई में घड़ारी की भूमि को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें भतीजा मिठू साह ने अपने चाचा हरीलाल साह पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। झगड़ा देख स्थानीय ग्रामीण दौड़े तथा घायल को इलाज के लिए बेतिया पहुंचाये। जहां घायल हरिलाल साह का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष रात्री में अपना घर बनवाने के लिए ईंट जोड़वा रहे थे। जहां दूसरे पक्ष के मोतीलाल साह द्वारा रोक दिया गया। मामला फिर सुबह में शुरू हुआ तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
जहां दोनों भाई में जमकर मारपीट हुई। वहीं मोतिलाल साह का लड़का मिठु कुमार ने अपने चाचा हरिलाल साह पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है। जांच कर करवाई की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।