Brutal Family Feud Nephew Attacks Uncle with Sharp Weapon Over Land Dispute दो भाइयों के बीच घड़ारी की भूमि को लेकर मारपीट, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBrutal Family Feud Nephew Attacks Uncle with Sharp Weapon Over Land Dispute

दो भाइयों के बीच घड़ारी की भूमि को लेकर मारपीट

नौतन में दो भाईयों के बीच घड़ारी की भूमि को लेकर विवाद हुआ, जिसमें भतीजा मिठू साह ने चाचा हरिलाल साह पर धारदार हथियार से हमला किया। हरिलाल साह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बेतिया अस्पताल में इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 22 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
दो भाइयों के बीच घड़ारी की भूमि को लेकर मारपीट

नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गहिरी पंचायत के गांधी चौक वार्ड नंबर 08 के पास पूर्व से चल रहे दो भाई में घड़ारी की भूमि को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें भतीजा मिठू साह ने अपने चाचा हरीलाल साह पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। झगड़ा देख स्थानीय ग्रामीण दौड़े तथा घायल को इलाज के लिए बेतिया पहुंचाये। जहां घायल हरिलाल साह का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष रात्री में अपना घर बनवाने के लिए ईंट जोड़वा रहे थे। जहां दूसरे पक्ष के मोतीलाल साह द्वारा रोक दिया गया। मामला फिर सुबह में शुरू हुआ तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

जहां दोनों भाई में जमकर मारपीट हुई। वहीं मोतिलाल साह का लड़का मिठु कुमार ने अपने चाचा हरिलाल साह पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है। जांच कर करवाई की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।