आतंकी हमले के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस
चनपटिया में हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक मशाल जुलूस और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। स्थानीय युवाओं की अगुवाई में निकाले गए जुलूस में भाजपा नेता प्रतीक एडवीन शर्मा भी शामिल...

चनपटिया। विगत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार की देर शाम चनपटिया नगर में मशाल जुलूस सह कैंडल मार्च निकाला गया। नगर के स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में निकाले गए मशाल जुलूस में भाजपा नेता प्रतीक एडवीन शर्मा भी शामिल हुए। जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे थे। स्टेशन चौक से निकाली गई मशाल जुलूस बड़ा बस स्टैण्ड चौक से होकर मुख्य बाजार होते छोटा चौक तक गई। जुलूस के समापन पश्चात भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निहत्थे पर्यटकों की मौत पर मोमबत्ती जला संवेदना व्यक्त की गई।
भाजपा ने प्रतीक एडवीन शर्मा ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।