श्रीनगर में 24 को लगेगा विशेष विकास शिविर
ठकराहा प्रखंड के श्रीनगर पंचायत में 24 मई को विकास शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को देने और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा।...

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । ठकराहा प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के विकास एवं वहां की समस्याओं के निराकरण के लिए 24 मई को विकास शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर श्रीनगर के हाई स्कूल में आयोजित होगी। इसको लेकर डीएम दिनेश कुमार राय ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को प्रदान करने एवं आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए इस शिविर में कार्य होगा। उक्त निर्णय के आलोक में उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर में 24 मई को 11 बजे से विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा।
गौरतलब है कि11 अप्रैल को ठकराहां प्रखंड के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों का भ्रमण डीएम ने किया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष कई समस्याओं को रखा। इन समस्याओं को डीएम ने अत्यंत ही गंभीरता से लिया। विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन के लिए डीएम ने जिलास्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिविर से पूर्व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पात्र लाभुकों से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे एवं उसका निष्पादन करते हुए शिविर की तिथि को सेवाओं का वितरण निश्चित करायेंगे। साथ ही आमजनों की समस्याओं के निदान के लिए दक्ष कर्मियों के साथ शिविर स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहेंगे। वे सभी प्रकार के उपकरण आदि के साथ उपस्थित रहेंगे एवं दायित्व का निवर्हन करेंगे। प्राप्त आवेदन को विधिवत पंजी में संधारित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि विशेष विकास शिविर में विभागवार काउंटर स्थापित जाए एवं आवंटित कार्य का बेहतर तरीके से सम्पादन किया जाए। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ठकराहां को विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्था और तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है ताकि आमजनों को इसकी सूचना प्राप्त हो सके एवं अधिकाधिक संख्या में आमजन इसका लाभ उठा सकें। अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन के लिए पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर में सम्पर्कता पथ, बिजली से आच्छादन, पेयजल की व्यवस्था, चापाकल मरम्मति, पेभर ब्लॉक अधिष्ठापन, नाली निर्माण, भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण, आवेदन प्राप्त करना, दाखिल-खारिज करना, रसीद काटना, स्वास्थ्य की जांच, चश्मा वितरण, आयुष्मान कार्ड का निर्माण, बच्चों का विद्यालय में दाखिला, खेतों की सिंचाई व्यवस्था, पुस्तकालय, विवाह भवन निर्माण, मनरेगा पार्क, ओपेन जिम का निर्माण, जीविका समूह का गठन, सतत जीविकोपार्जन से आच्छादन, बैंक लिंकेज प्रदान, आवास योजना, एलएसबीए अंतर्गत शौचालय निर्माण, पशुशेड, बकरी शेड का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण, उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं से आच्छादन, सामुदायिक भवन का निर्माण, दिव्यांग लाभुकों को विभागीय प्रावधान के तहत लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, लोक शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।