Farmer Dies in Accident Near Jagdishpur High School Police Investigate जगदीशपुर में वाहन की ठोकर से किसान की मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFarmer Dies in Accident Near Jagdishpur High School Police Investigate

जगदीशपुर में वाहन की ठोकर से किसान की मौत

जगदीशपुर में गुरुवार शाम को एक साइकिल सवार किसान, पीतांबर सहनी, को वाहन की ठोकर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान के परिवार में शोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 2 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
जगदीशपुर में वाहन की ठोकर से किसान की मौत

जगदीशपुर। बेतिया-अरेराज पथ में जगदीशपुर हाई स्कूल के समीप गुरुवार शाम में वाहन की ठोकर से साइकिल सवार किसान की मौत हो गई है। वे दिउलिया के नथुनी सहनी के पुत्र पीतांबर सहनी (52) थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने र पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम में किसान पीतांबर सहनी साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने उनकी साइकिल में ठोकर मार दी। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किसान को दो पुत्र संतोष सहनी व झुन्ना सहनी हैं। दोनों शादी शुदा है। दोनों बाहर रहते हैं। जानकारी मिलते ही वे लोग घर के लिए निकल गये थे। एक पुत्री रीना कुमारी (18) की शादी की बात चल रही थी। बाइकों की टक्कर में युवक घायल: जगदीशपुर के हरदिया फार्म चौक पर गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में जगदीशपुर गम्हरिया के राकेश कुमार(22) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने जख्मी युवक को जीएमसीएच में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।