स्कॉर्पियो की ठोकर से मामा की मौत
वाल्मीकिनगर में बुधवार को स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 26 वर्षीय इंद्रमणि मुसहर की मौत हो गई। उसके भांजे और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की...

वाल्मीकिनगर, एप्र। वाल्मीकिनगर-बगहा पथ पर बुधवार दोपहर में बरदहवा (जलेबिया मोड़) के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक में सामने से ठोकर मार दी। हादसे में मामा गर्दी दोन निवासी इंद्रमणि मुसहर (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका भांजा मंजेश कुमार (13) व भांजी करीना कुमारी (15) बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। इधर, सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने घटनास्थल पर पहुंची और घायल भांजा-भांजी को वाल्मीकिनगर एपीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर दोनों को बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। एसआई उत्तम ने बताया कि स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। उसपर सवार किशोर व किशोरी जख्मी हो गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ता कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्दी दोन से इंद्रमणि मुसहर विनोद मुसहर के पुत्र-पुत्री व अपने भांजा व भांजी को वाल्मीकिनगर के दरुआबारी स्थित घर पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान बरदहवा मोड़ के समीप सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में इंद्रमणि की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं भांजा-भांजी घायल हो गई। सूचना पर पीटीसी बंशीधर के नेतृत्व में 112 मोबाइल टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ घायलों को भी इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से बाइक जब्त कर ली। इधर, घटना से युवक के घर पर कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।