Fatal Road Accident in Ramnagar Victim s Son Files Complaint Against Driver and Dance Party Owner सड़क दुर्घटना में मौत मामले में आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFatal Road Accident in Ramnagar Victim s Son Files Complaint Against Driver and Dance Party Owner

सड़क दुर्घटना में मौत मामले में आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज

रामनगर में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने थाना रामनगर में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में चालक और नाच पार्टी के मालिक समेत अन्य को दोषी ठहराया गया है। घटना के समय चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 14 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में मौत मामले में आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज

रामनगर। रामनगर-भैरोगंज मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में मौत मामले में मृतक के पुत्र गौनाहा थाना के बेलवा बहुअरी गांव निवासी राजेंद्र महतो ने आवेदन रामनगर थाने में दिया हैं। इसमें गाड़ी के चालक चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव निवासी रंजीत कुमार के साथ नाच पार्टी के मालिक कोल्हुवा चौतरवा निवासी अखलेश प्रसाद यादव, उसके सहयोगी सुनील राउत व लछनौता निवासी नारायण राम, मंझरिया कदमहवा टोला निवासी दशरथ राम, बिहारी जी, राजू डांसर, संदीप राऊत समेत अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि उसके पिता डांसर थे। वह सिकटौल गढ़ईया गांव में प्रोगाम देकर सबों के साथ दूसरा प्रोगाम देने के लिए पिकअप पर सवार गोखुला मथुरा जा रहे थे। चालक रंजीत नशे में गाड़ी चला रहा था। चालक की लापरवाही के कारण गाड़ी दुघर्टना ग्रस्त हो गई। सब मेरे जख्मी पिता को छोड़कर फरार हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।