Bihar s Film Champaran Satyagrah Wins 7 Awards at Myanmar International Film Festival 2025 म्यांमार इंटरनेशनल फल्मि फेस्टिवल 2025 में बेस्ट फल्मि मेकर ऑफ द ईयर समेत सात अवॉर्ड अपने नाम किया फल्मि चम्पारण, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar s Film Champaran Satyagrah Wins 7 Awards at Myanmar International Film Festival 2025

म्यांमार इंटरनेशनल फल्मि फेस्टिवल 2025 में बेस्ट फल्मि मेकर ऑफ द ईयर समेत सात अवॉर्ड अपने नाम किया फल्मि चम्पारण

मोतिहारी की फिल्म 'चम्पारण सत्याग्रह' ने म्यांमार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में 6458 फिल्मों के बीच बेस्ट फिल्म मेकर ऑफ द ईयर समेत सात पुरस्कार जीते। फिल्म के लेखक और निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 14 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
म्यांमार इंटरनेशनल फल्मि फेस्टिवल 2025 में  बेस्ट फल्मि मेकर ऑफ द ईयर समेत सात अवॉर्ड अपने नाम किया फल्मि चम्पारण

मोतिहारी। विदेश की धरती पर नेपाल, बंगलादेश के बाद बिहार की फल्मि चम्पारण सत्याग्रह म्यांमार (वर्मा) इंटरनेशनल फल्मि फेस्टिवल 2025 में 6458 फल्मिों के बीच बेस्ट फल्मि मेकर ऑफ द ईयर समेत सात अवॉर्ड जीता है। इतने सारे अवार्ड जीतने के पश्चात् फ़ल्मि के लेखक, अभिनेता व नर्दिेशक मोतिहारी निवासी डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि यह अवार्ड चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के साथ साथ मेरी सम्पूर्ण टीम को समर्पित है। उन्होंने बताया कि फ़ल्मि फेस्टिवल में शामिल करने के लिए सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा नर्मिति, डा. राजेश अस्थाना की बहुचर्चित फल्मि 'चम्पारण सत्याग्रह' बंगलादेश के बाद विदेश की धरती पर फीचर फ़ल्मि कैटिगरी में म्यांमार (वर्मा) इंटरनेशनल फल्मि फेस्टिवल 2025 में 6458 फल्मिों के बीच बेस्ट फल्मि मेकर ऑफ द ईयर समेत सात अवॉर्ड बेस्ट फल्मि मेकर ऑफ द ईयर बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फल्मि, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटर एवं बेस्ट सिनेमेटोग्राफर जीता है। बिहार की फ़ल्मि चम्पारण सत्याग्रह के इतने सारे अवार्ड जीतने के पश्चात् फ़ल्मि के अभिनेता व नर्दिेशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया चम्पारण सत्याग्रह बिहार की पहली फल्मि बन गई है जिसे हरएक कैटिगरी में इतने सारे अवार्ड मिले हैं। उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा 'चम्पारण सत्याग्रह' नाम से फीचर फल्मि बनायी है। पूरी फ़ल्मि सम्पूर्ण वश्वि में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।